सदन में हंगामे के बीच भावुक हुए वेंकैया नायडू, बोले- संसद में जो हुआ, उससे दुखी

Venkaiah Naidu
निधि अविनाश । Aug 11 2021 11:26AM

सूत्रों के मुताबिक, नायडू मंगलवार को राज्यसभा में हंगामा करने वाले विपक्षी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।आपको बता दें कि , दोनों सदनों में पेगासस जासूसी और और कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है जिसके कारण पूरा संसद सत्र हंगामे में निकल रहा है।

संसद में जोरदार हंगामे के बीच राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू काफी भावुक हो गए। उन्होने विपक्षी द्वारा सदन में हुए बर्ताव की निंदा की और कहा कि, ससंद में जो भी कुछ हुआ, उससे मैं बहुत दुखी हूं। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि, वह सरकार को किसी बात के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: OBC आरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, लोकसभा से 127वां संविधान संशोधन विधेयक पास

सूत्रों के मुताबिक, नायडू मंगलवार को राज्यसभा में हंगामा करने वाले विपक्षी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह, सदन के नेता पीयूष गोयल और अन्य भाजपा सांसदों ने आज सुबह वेंकैया नायडू से मुलाकात की है।आपको बता दें कि , दोनों सदनों में पेगासस जासूसी और और कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष लगातार विरोध कर रहा है जिसके कारण पूरा संसद सत्र हंगामे में निकल रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़