उत्तराखंड में भारी बारिश से लोगों की मौत पर उपराष्ट्रपति ने दुख जताया

Vice President
प्रतिरूप फोटो

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू की ओर से ट्वीट किया, ‘‘उत्तराखंड में भारी बारिश से लोगों की जान जाने पर बहुत दुखी हूं। शोक-संतप्त परिवारों को मेरी संवेदनाएं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बचाव अभियान जारी है और मेरा लोगों से अनुरोध है कि वे सुरक्षित रहें तथा स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।

नयी दिल्ली| उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से लोगों की मौत पर मंगलवार को दुख जताया और लोगों से उनकी सुरक्षा के लिए स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने को कहा।

पर्वतीय राज्य में लगातार बारिश के कारण हुए हादसों में 28 लोगों की जान जा चुकी है जिसमें कुमाऊं क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित है। नैनीताल शेष राज्य से कट गया है।

इसे भी पढ़ें: सीआईएससीई बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं स्थगित की

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू की ओर से ट्वीट किया, ‘‘उत्तराखंड में भारी बारिश से लोगों की जान जाने पर बहुत दुखी हूं। शोक-संतप्त परिवारों को मेरी संवेदनाएं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बचाव अभियान जारी है और मेरा लोगों से अनुरोध है कि वे सुरक्षित रहें तथा स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले 44 फीसदी परिवार बोतलबंद पानी पर निर्भर : रिपोर्ट

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़