उपराष्ट्रपति ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

उपराष्ट्रपति

राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था। उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर 1984 से 1989 तक देश का नेतृत्व किया। एक चुनाव प्रचार के दौरान 1991 में उनकी हत्या कर दी गई थी।

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि सूचना क्रान्ति के क्षेत्र में उनका योगदान सदैव याद रखा जायेगा। उपराष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती के अवसर पर उनकी स्मृति को प्रणाम करता हूं। सूचना क्रान्ति के क्षेत्र में आपका योगदान सदैव याद किया जायेगा।’’ गौरतलब है कि राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था। उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर 1984 से 1989 तक देश का नेतृत्व किया। एक चुनाव प्रचार के दौरान 1991 में उनकी हत्या कर दी गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़