उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने जलियांवाला बाग कांड की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

Venkaiah Naidu

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने जलियांवाला बाग कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।1919 में बैसाखी के दिन अमृतसर के जलियांवाला बाग में एक शांतिपूर्ण सभा के लिए जमा हुए हजारों लोगों पर अंग्रेजी हुकूमत ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे।

नयी दिल्ली। उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को मंगलवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि चाहे कितने भी वर्ष बीत जाएं, हर एक भारतीय के दिल में उस घटना की जो पीड़ा है वह कभी कम नहीं होगी। देश की आजादी के इतिहास में 13 अप्रैल का दिन एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। 1919 में बैसाखी के दिन अमृतसर के जलियांवाला बाग में एक शांतिपूर्ण सभा के लिए जमा हुए हजारों लोगों पर अंग्रेजी हुकूमत ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे।

इसे भी पढ़ें: DCGI ने रूसी कोविड वैक्सीन स्पूतनिक V के आपात इस्तेमाल को दी मंजूरी

उप राष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग नरसंहार में शहीद हुए वीरों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। जलियांवाला बाग नरसंहार से हर भारतीय के दिल में जो पीड़ा है वह कभी कम नहीं होगी।’’ उप राष्ट्रपति ने कहा कि शहीदों के सर्वोच्च बलिदान का राष्ट्र हमेशा ऋणी रहेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़