नोएडा में 800 लोगों से करोड़ों रुपये ठगने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

Vicious accused who cheated 800 people of crores of rupees in Noida arrested

धन दोगुना करने का लालच देकर फर्जी कंपनी के सहारे 800 लोगों के साथ करोड़ों की ठगी करने वाले एक आरोपी को थाना बादलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी और उसके साथियों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई जनपदों में लोगों से ठगी की है।

नोएडा। धन दोगुना करने का लालच देकर फर्जी कंपनी के सहारे 800 लोगों के साथ करोड़ों की ठगी करने वाले एक आरोपी को थाना बादलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी और उसके साथियों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई जनपदों में लोगों से ठगी की है। थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार रात को प्रवीण को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि उसके गिरोह के पांच लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सिंह ने बताया कि आरोपियों ने निफ्टी ग्लोबल नाम से एक कंपनी खोली और 18 माह में जमा राशि को दोगुना करने का लालच देकर करीब 800 लोगों से करोड़ों रुपये अपनी कंपनी में निवेश करवा लिया। उन्होंने बताया कि बाद में ये लोग अपनी कंपनी बंद करके भाग गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़