कार के आगे-पीछे अलग-अलग नंबर प्लेट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन

गौतमबुद्ध नगर में वाहन के आगे-पीछे अलग-अलग नंबर प्लेट का वीडियो वायल हो रहा है।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक स्कॉर्पियो कार में आगे और पीछे,अलग-अलग नंबर प्लेट लगी दिख रही थी।
नोएडा (उप्र)।गौतमबुद्ध नगर में एक कार पर आगे-पीछे, अलग-अलग नंबर प्लेट होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।
इसे भी पढ़ें: आरटीआई पर एनएचएआई का जवाब, श्रीनगर रिंग रोड के लिए एक लाख से अधिक पेड़ काटे गए
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक स्कॉर्पियो कार में आगे और पीछे,अलग-अलग नंबर प्लेट लगी दिख रही थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले में तत्काल संज्ञान लिया और वाहन को बरामद कर उसे जब्त कर लिया। प्रवक्ता ने बताया कि जांच में पता चला कि वाहन गिरधरपुर निवासी निशांत का है। उन्होंने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अन्य न्यूज़












