विजय रूपानी ने कहा- चुनाव से डरी हुई है कांग्रेस

[email protected] । Oct 21 2017 10:32AM
विजय रूपानी ने चुनाव आयोग की आलोचना करने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम पर निशाना साधा है और कहा है कि विपक्षी पार्टी राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर डरी हुई है।
अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने चुनाव आयोग की आलोचना करने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम पर निशाना साधा है और कहा है कि विपक्षी पार्टी राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर डरी हुई है।
पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने कहा था कि गुजरात विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं करके चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘अधिकृत’ किया है कि वह अपनी आखिरी रैली में चुनाव तिथियों का ऐलान करें। रूपानी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारा मानना है कि चुनाव तय समय पर होना चाहिए और ऐसा ही होगा। परंतु वे लोग अपनी परेशानी की वजह से डरे हुए हैं। चुनाव आयोग की आलोचना करना लोकतंत्र में उचित नहीं है।’’
All the updates here:
अन्य न्यूज़