अध्यापकों के रिक्त पदों के विरोध में ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला

School Closed

अध्यापकों की कमी से गुस्साए अभिभावक बुधवार को विद्यालय परिसर पहुंचे तथा विद्यार्थियों को बाहर निकालकर मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग में सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

भिवानी| हरियाणा के चरखी दादरी के गांव भागवी के ग्रामीणों ने स्कूल में अध्यापकों के रिक्त पदों के विरोध में बुधवार को स्कूल में ताला लगा दिया।

विद्यार्थियों ने स्कूल के मुख्य गेट पर धरना देकर रोष प्रकट किया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शिक्षा अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों में विद्यार्थियों को जल्द अध्यापकों की नियुक्ति करने का आश्वासन देकर ताला खुलवाया।

उन्होंने बताया कि अध्यापकों की कमी से गुस्साए अभिभावक बुधवार को विद्यालय परिसर पहुंचे तथा विद्यार्थियों को बाहर निकालकर मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग में सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

स्कूल के विद्यार्थी भी मुख्य गेट पर धरना देकर बैठ गए। सूचना के बाद शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र मलिक मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से बातचीत की।

शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जनवरी महीने में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी में अध्यापकों की नियुक्ति होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़