दिल से निकली आवाज, आरएसएस को विदाई भाषण में धन्यवाद देने पर बोले रिटायर्ड जज चितरंजन दास

Chittaranjan
Creative Common
अभिनय आकाश । May 22 2024 6:00PM

जस्टिस कृष्णा अय्यर का उदाहरण देते हुए दास ने कहा कि अय्यर के वामपंथियों से जुड़ाव का उनके फैसलों पर कोई असर नहीं पड़ा। सेवानिवृत्त न्यायाधीश ने कहा कि आपने जस्टिस कृष्णा अय्यर के बारे में सुना होगा। वह एक कम्युनिस्ट पार्टी के कैडर थे। क्या वह कम्युनिस्ट दर्शन से प्रभावित होकर न्याय दे रहे थे? मैंने उनके बराबर किसी को नहीं देखा। वह अपने आप में एक संस्था थे।

अपने विदाई भाषण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को धन्यवाद देने के लिए सुर्खियों में आए सेवानिवृत्त न्यायाधीश चित्तरंजन दास ने कहा कि जिस दिन वह सेवानिवृत्त हो रहे थे, उस दिन उन्होंने दक्षिणपंथी संस्था के साथ अपने जुड़ाव का जिक्र नहीं किया होता तो यह पाखंड होता। दरअसल, मैंने अपनी विदाई पार्टी में जो कहा वह तात्कालिक था। मैंने उन लोगों को धन्यवाद दिया जो मेरे जीवन में मायने रखते हैं। आरएसएस, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अनायास मेरे दिमाग में आया और मैंने इसके बारे में बात की। भगवान ने मुझे आरएसएस पर बोलने के लिए प्रेरित किया है। आरएसएस है मेरी जड़ लेकिन मैं 37 साल पहले इससे अलग हो गया हूं, बिना किसी आधार के, यह बुधवार को मेरे दिल से निकला।

इसे भी पढ़ें: आरएसएस प्रमुख Mohan Bhagwat 23 मई को त्रिपुरा आएंगे

जस्टिस कृष्णा अय्यर का उदाहरण देते हुए दास ने कहा कि अय्यर के वामपंथियों से जुड़ाव का उनके फैसलों पर कोई असर नहीं पड़ा। सेवानिवृत्त न्यायाधीश ने कहा कि आपने जस्टिस कृष्णा अय्यर के बारे में सुना होगा। वह एक कम्युनिस्ट पार्टी के कैडर थे। क्या वह कम्युनिस्ट दर्शन से प्रभावित होकर न्याय दे रहे थे? मैंने उनके बराबर किसी को नहीं देखा। वह अपने आप में एक संस्था थे।

इसे भी पढ़ें: BJP आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही है : Uddhav Thackeray

न्यायमूर्ति चित्तरंजन दास ने कहा कि उन्होंने आरएसएस से कई अच्छे गुण सीखे हैं और इन दावों को खारिज कर दिया कि आरएसएस बच्चों के दिमाग को प्रभावित करता है। आरएसएस ने मुझे कई अच्छे गुण सिखाये हैं। आरएसएस आपके दिमाग को प्रेरित नहीं करता है। जो बच्चे आरएसएस की शाखाओं में जाते हैं उन्हें अपने व्यक्तित्व को समृद्ध बनाना सिखाया जाता है ताकि वे अपने जीवन में आगे चलकर चरित्रवान बनें और स्वतंत्र दिमाग से काम करें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़