अल्पसंख्यक समुदाय का वोट मेरे लिए आशीर्वाद है: वरुण गांधी

votes-of-minority-community-members-are-a-blessing-says-varun-gandhi
[email protected] । Jun 11 2019 8:33PM

वरूण गांधी ने कहा कि बहुत से अल्पसंख्यक मेरा साथ दे रहे थे, मेरा प्रचार कर रहे थे। उनको अपने समाज में ताने दिए जा रहे थे, फिर भी वे डगमगाए नहीं और मुझे जी जान से चुनाव लड़ाया।

पीलीभीत। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्य वरूण गांधी ने कहा है कि उन्हें अल्पसंख्यक समुदाय का वोट अधिक नहीं मिला लेकिन जो भी मिला, वह उनके लिए आशीर्वाद है। वरूण अपने निर्वाचन क्षेत्र पीलीभीत के पांच दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय का वोट अधिक नहीं मिला लेकिन ये भी सच है जिन अल्पसंख्यक लोगों ने मुझे वोट दिया, वो मेरे लिये आशीर्वाद है। 

इसे भी पढ़ें: पहले रूझान में उत्तर प्रदेश में बीजेपी के दिग्गजों ने बनायी बढ़त, महागठबंधन पस्त

उन्होंने कहा कि बहुत से अल्पसंख्यक मेरा साथ दे रहे थे, मेरा प्रचार कर रहे थे। उनको अपने समाज में ताने दिए जा रहे थे, फिर भी वे डगमगाए नहीं और मुझे जी जान से चुनाव लड़ाया। वरूण ने कहा कि अब वह पीलीभीत को छोडऩे वाले नहीं हैं। तीस-चालीस साल तक तो कहीं जाने वाले नहीं, पीलीभीत के लोगों की ही सेवा करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़