पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण का मतदान आरंभ, 342 उम्मीदवारों की किस्मत होगी तय

Voting begins on 45 seats in 5th phase in West Bengal

प्रधानमंत्री ने पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से खासतौर पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है।विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए दार्जिलिंग के बूथ नंबर 263 में लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी आने का इंतज़ार कर रहे है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए मतदान शुरू हो गए हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से खासतौर पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है।

इसे भी पढ़ें: भगोड़े नीरव मोदी को जल्द लाया जाएगा भारत, इंग्लैंड के गृह कार्यालय ने दी मंजूरी

विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए दार्जिलिंग के बूथ नंबर 263 में लोग मतदान करने के लिए अपनी बारी आने का इंतज़ार कर रहे है। वहीं उत्तर 24 परगना ज़िले में मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र पहुंचे। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में आज विधानसभा की 45 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: केंद्र ने छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश से आईसीयू बिस्तर, एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाने को कहा

इस चरण में मतदान के योग्य करीब एक करोड़ मतदाता 342 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। चौथे चरण के चुनाव में हुई हिंसा को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पिछले चरण में मतदान के दौरान कूच बिहार जिले में हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी। इनमें चार लोगों की मौत केंद्रीय बलों की गोलीबारी में हुई थी। एक अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए केंद्रीय बलों की कम से कम 853 कंपनियां तैनात की है। मतदान शाम 6.30 बजे तक चलेगा। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़