झारखंड के चतरा में वांछित अपराधी उत्तम यादव पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया

policemen
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एसपी ने बताया कि यादव चतरा, हजारीबाग और बिहार के विभिन्न शहरों में कई आपराधिक मामलों में वांछित था। उन्होंने कहा, दरअसल, बिहार सरकार ने इस अपराधी पर 50,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था।

झारखंड के हजारीबाग जिले की पुलिस ने शनिवार शाम पड़ोसी चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र में बागरा जाबा रोड पर हुई मुठभेड़ में वांछित अपराधी उत्तम यादव को मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी अंजन ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस की एक टीम सड़क पर डेरा डाले हुए थी, तभी आरोपी ने उस पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने कहा, मुठभेड़ हुई और यादव को ढेर कर दिया गया। आरोपी के पास से हथियार और बाइक बरामद की गई।

एसपी ने बताया कि यादव चतरा, हजारीबाग और बिहार के विभिन्न शहरों में कई आपराधिक मामलों में वांछित था। उन्होंने कहा, दरअसल, बिहार सरकार ने इस अपराधी पर 50,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़