बंगाल में भाजपा नेता की हत्या के मामले में वांछित व्यक्ति गिरफ्तार

murder
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान में कहा गया है कि मोहन मंडल को एनआईए ने बृहस्पतिवार को भुनिया की हत्या से जुड़े मामले में पुणे से गिरफ्तार किया।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बिजॉय कृष्ण भुनिया की हत्या में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया है।

शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान में कहा गया है कि मोहन मंडल को एनआईए ने बृहस्पतिवार को भुनिया की हत्या से जुड़े मामले में पुणे से गिरफ्तार किया।

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के गोरामहल गांव में भुनिया की मई 2023 में अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। एनआईए की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मंडल के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था। वह इस मामले में गिरफ्तार किया जाने वाला तीसरा आरोपी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़