सोनिया न डरें पर हम संविधान से डरते हैंः अमित शाह

[email protected] । Apr 28 2016 4:30PM

शाह ने कहा, ''''आप कहती हैं कि आप किसी से डरती नहीं हैं..मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हम भारतीय जनता पार्टी के लोग संविधान, नियम और सार्वजनिक नियमों से डरते हैं।’''

भाजपा प्रमुख अमित शाह ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले को लेकर आज कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी पर तीखा हमला बोला और उनसे कहा कि वह ‘‘रिश्वत’’ लेने वालों के नाम बताएं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सोनिया से जो पूछना चाहता हूं, वह यह है कि जिन लोगों ने रिश्वत दी, वे इटली में जेल में हैं, तब वे लोग कहां हैं जिन्होंने रिश्वत ली? उस समय सत्ता में कौन थे? वे जिम्मेदार हैं तथा उन्हें सच सामने लाना चाहिए। देश के लोगों के समक्ष इसका खुलासा होना चाहिए।’’

सोनिया पर उनकी बुधवार की इस टिप्पणी के लिए कि वह किसी से डरती नहीं हैं, शाह ने हमला बोलते हुए कहा कि वह ‘‘सही’’ हैं और इसीलिए इस तरह के ‘‘घोटाले’’ खुले में आ रहे हैं। शाह ने पत्रकारों के एक समूह से कहा, ‘‘इसीलिए जब नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार का मामला हुआ, आपने कहा कि आप किसी से डरती नहीं हैं। जब अगस्तावेस्टलैंड मामला होता है, आप कहती हैं कि आप किसी से डरती नहीं हैं..मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हम भारतीय जनता पार्टी के लोग संविधान, नियम और सार्वजनिक नियमों से डरते हैं।’’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि उन्हें (सोनिया) इस मनोवृत्ति से बाहर आना चाहिए कि वह किसी से डरती हैं या नहीं और लोगों के समक्ष स्पष्ट करना चाहिए कि जब एक इतालवी अदालत में यह साबित हो चुका है कि रिश्वत दी गई थी, तब धन किसने लिया। कौन जिम्मेदार हैं?’’ पूर्ववर्ती संप्रग सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह एक ‘‘दुर्लभ सरकार’’ थी क्योंकि इसके तहत तब घोटालों की खबर आई जब जब यह सत्ता में थी और इसके सत्ता से बाहर होने के दो साल बाद भी उनके बारे में खबरें आनी जारी हैं। गौरतलब है कि सोनिया गांधी ने हेलीकॉप्टर घोटाले में अपने और अपनी पार्टी के नेताओं पर लगे रिश्वत के आरोपों को बुधवार को ‘‘निराधार’’ करार दिया था और इन्हें चरित्र हनन का एक प्रयास बताया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़