'अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से हम सब स्तब्ध हैं', दुर्घटना स्थल का दौरा करने के बाद बोले पीएम मोदी | Air India Plane Crash

 PM Modi
Narendra Modi @narendramodi
रेनू तिवारी । Jun 13 2025 11:37AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंचे और एयर इंडिया बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर दुर्घटना स्थल का दौरा किया, जिसमें पिछले दिन 241 लोगों की जान चली गई थी, जो हाल के वर्षों में सबसे घातक हवाई दुर्घटनाओं में से एक है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंचे और एयर इंडिया बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर दुर्घटना स्थल का दौरा किया, जिसमें पिछले दिन 241 लोगों की जान चली गई थी, जो हाल के वर्षों में सबसे घातक हवाई दुर्घटनाओं में से एक है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल से निकलते हुए देखा गया, जहां उन्होंने गुरुवार को एयर इंडिया विमान दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 297 हो गई है। विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि इस त्रासदी में केवल एक यात्री ही जीवित बचा है। मृतकों में 229 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य थे। इसके अलावा, विमान एक मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उस समय वहां मौजूद 56 लोगों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: विमान दुर्घटना में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन से गहरा दुख हुआ: माझी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया है और इतने आकस्मिक और हृदय विदारक तरीके से इतने अधिक लोगों की मौत शब्दों से परे है। मोदी ने ‘एक्स’ पर अपने शोक संदेश में यह बात कही। उन्होंने दुर्घटना स्थल का दौरा किया और हादसे में जीवित बचे एकमात्र शख्स और घायलों से अस्पताल में मुलाकात की।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से स्तब्ध हैं। इतने आकस्मिक और हृदय विदारक तरीके से इतने अधिक लोगों की मौत शब्दों से परे है। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं।’’

इसे भी पढ़ें: चंद्रबाबू नायडू ने विमान हादसे पर दुख जताया, रूपाणी को मृदुभाषी नेता के रूप में याद किया

मोदी ने कहा, ‘‘हम उनका दर्द समझते हैं और यह भी जानते हैं कि उनके जाने से जो खालीपन पैदा हुआ है, वह आने वाले कई वर्षों तक महसूस किया जाएगा। ओम शांति।’’ अहमदाबाद में बृहस्पतिवार को एअर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक यात्री को छोड़कर बाकी सभी 241 लोगों की मौत हो गई।

All the updates here:

अन्य न्यूज़