हिंदुत्व विचारधारा की जन्मस्थली अयोध्या की नींव हिला देंगे, कनाडा की शह से पन्नू की बढ़ी हिम्मत, वीडियो जारी कर दी बड़ी धमकी
आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख पन्नू ने जारी एक वीडियो में कहा कि 16 और 17 नवंबर को अयोध्या के राम मंदिर में हिंसा होगी। कहा जा रहा है कि पन्नू ने यह वीडियो कनाडा के ब्रैम्पटन में रिकॉर्ड किया है। वीडियो में राम मंदिर और कई अन्य हिंदू धार्मिक स्थलों के खिलाफ हिंसा भड़काने की भी धमकी दी गई है।
खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अयोध्या राम मंदिर पर हमले की धमकी दी है। उसने कहा है कि 16 और 17 नवंबर को अयोध्या के राम मंदिर में हिंसा होगी। कहा जा रहा है कि पन्नू ने यह वीडियो कनाडा के ब्रैम्पटन में रिकॉर्ड किया है। कनाडा के प्रोत्साहन से खालिस्तानियों के हौंसले इस हद तक बढ़ गए हैं कि खालिस्तानी अब सीधे तौर पर अयोध्या में राम मंदिर को निशाना बनाने की धमकी देने लगे हैं। खालिस्तानी आतंकी (कनाडा स्थित आतंकवादी) गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर हिंदू आस्था के प्रमुख केंद्र राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी है।
इसे भी पढ़ें: Ayodhya: अब सितंबर 2025 तक पूरा होगा राम मंदिर निर्माण का काम, जानें क्यों हो रही देरी
आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख पन्नू ने जारी एक वीडियो में कहा कि 16 और 17 नवंबर को अयोध्या के राम मंदिर में हिंसा होगी। कहा जा रहा है कि पन्नू ने यह वीडियो कनाडा के ब्रैम्पटन में रिकॉर्ड किया है। वीडियो में राम मंदिर और कई अन्य हिंदू धार्मिक स्थलों के खिलाफ हिंसा भड़काने की भी धमकी दी गई है। पन्नू ने वीडियो में आगे कहा कि हम हिंदुत्व विचारधारा की जन्मस्थली अयोध्या की नींव हिला देंगे। पन्नू की इस धमकी को भारत के सबसे पवित्र स्थानों में से एक (राम मंदिर) पर सीधी धमकी माना जा रहा है। पन्नू के वीडियो में पीएम मोदी की अयोध्या राम मंदिर में प्रार्थना करते हुए तस्वीरें भी दिखाई दे रही हैं। खालिस्तानी आतंकवादी ने कनाडा में रहने वाले भारतीयों को हिंदू मंदिरों पर खालिस्तानी हमलों से दूर रहने की भी धमकी दी है।
इसे भी पढ़ें: केवल बैसाखियों पर ही जिंदा कांग्रेस, PM Modi का राहुल गांधी पर वार, बोले- सिर्फ दिखावे के लिए जेब में संविधान की किताब लेकर घूमते हैं
भारत से फरार भगोड़ा पन्नू लगातार भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता है। यह कनाडा में भारतीय राजनयिकों के खिलाफ हिंसा करने के लिए खालिस्तानियों को उकसाता रहता है। इससे पहले खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने भारत को धमकी देते हुए प्लेन उड़ाने की बात कही थी। पन्नू ने कहा था कि सिख दंगों के 40 साल पूरे होने पर एअर इंडिया की फ्लाइट पर हमला हो सकता है। पन्नू ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से 1 से 19 नवंबर तक एअर इंडिया में उड़ान न भरने की चेतावनी दी थी।
अन्य न्यूज़