किसानों के बिजली बिल होंगे माफ, कटे कनेक्शन की भी होगी बहाली, चन्नी बोले- अगर आंच आई तो अपनी गर्दन पेश कर दूंगा

Charanjit Singh Channi

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि कांग्रेस ने आम आदमी को मुख्यमंत्री बनाया है। मैं कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करता हूं। हम किसानों के पानी और बिजली के बिल माफ करेंगे। कटे हुए बिजली के कनेक्शन भी बहाल किए जाएंगे।

चंडीगड़। कांग्रेस विधायक दल के नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाल लिया है। इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्रीय कृषि कानूनों का जिक्र किया और केंद्र सरकार से उसे वापस लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के साथ है। हम केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेना का निवेदन करते हैं। यह आम आदमी की सरकार है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में बहुत अच्छा काम किया है। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा के साथ संपर्क में कैप्टन ! उम्र आ रही है आड़े, अपमानित महसूस करने के बाद दिया था इस्तीफा 

किसानों के बिल होंगे माफ

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आम आदमी को मुख्यमंत्री बनाया है। मैं कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करता हूं। हम किसानों के पानी और बिजली के बिल माफ करेंगे। कटे हुए बिजली के कनेक्शन भी बहाल किए जाएंगे। चन्नी ने कहा कि अगर किसानों और खेती करने वालों को अगर आंच आई तो मैं अपनी गर्दन भी उनके आगे कर दूंगा।

इसे भी पढ़ें: सिद्धू को लेकर एआईसीसी महासचिव रावत का बयान चौंकाने वाला: सुनील जाखड़ 

उन्होंने कहा कि पार्टी सर्वोच्च है, मुख्यमंत्री या कैबिनेट नहीं। कांग्रेस की विचारधारा सभी को साथ लेकर चलने की है और हम सभी को साथ लेकर चलेंगे। पंजाब में एकता, अखड़ता, भाईचारा और मेल मिलाप आगे बढ़ाएंगे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा के अनुसार सरकार काम करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़