प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दीघा में जगन्नाथ मंदिर के स्थापना उत्सव में लिया भाग

Mamata Banerjee
ANI

बनर्जी ने तीन वर्षों में इस मंदिर का निर्माण करने वाले श्रमिकों और इंजीनियर को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं जो इस कार्यक्रम के लिए यहां आए हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर समुद्र तटीय शहर दीघा में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर के स्थापना उत्सव में भाग लिया।

बनर्जी ने तीन वर्षों में इस मंदिर का निर्माण करने वाले श्रमिकों और इंजीनियर को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं जो इस कार्यक्रम के लिए यहां आए हैं। सभी धर्मों के लोग यहां आए हैं।’’ मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि आने वाले वर्षों में यह मंदिर एक प्रमुख तीर्थस्थल के रूप में विकसित होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़