पश्चिम बंगाल की डिप्टी स्पीकर सुकुमार हांसदा का कैंसर से निधन

Sukumar Hansda

विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने बताया कि हंसदा के इस साल के शुरू में प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित होने का पता चला और पिछले कुछ महीनों से उनका इलाज चल रहा था।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा के उपाध्यक्ष सुकुमार हंसदा का बृहस्पतिवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में कैंसर के कारण निधन हो गया। अस्पताल सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 63 साल के थे। विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने बताया कि हंसदा के इस साल के शुरू में प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित होने का पता चला और पिछले कुछ महीनों से उनका इलाज चल रहा था।

इसे भी पढ़ें: बंगाल में कोरोना से एक दिन में सर्वाधिक 3,889 मरीज हुए ठीक, अब तक 6,546 मरीजों की मौत

हंसदा झाड़ग्राम से दो बार के विधायक और पूर्व पश्चिमांचल उन्नयन मंत्री थे। बनर्जी ने बताया कि उन्हें पहले शहर के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कुछ दिन पहले निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़