बंगाल में कोरोना से एक दिन में सर्वाधिक 3,889 मरीज हुए ठीक, अब तक 6,546 मरीजों की मौत

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में अब 37,190 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 44,724 नमूनों की जांच होने के साथ ही अब तक ऐसे 43,40,570 परीक्षण हो चुके हैं।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 3,889 मरीजों को मुक्त मिली जिसके बाद अब तक राज्य में 3,10,086 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी करके यह जानकारी दी। अब राज्य में कोविड-19 के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 87.64 हो गयी है।
इसे भी पढ़ें: बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत फिर बिगड़ी, डॉक्टर ने कहा स्थिति नाजुक
विभाग के अनुसार 4,121 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले 3,53,822 हो गये तथा 59 और मरीजों की जान चले जाने से अब तक 6,546 मरीजों की मृत्यु संक्रमण से हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में अब 37,190 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 44,724 नमूनों की जांच होने के साथ ही अब तक ऐसे 43,40,570 परीक्षण हो चुके हैं।
अन्य न्यूज़












