नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हुआ हमला, फेंके गए पत्थर

Shubhendu adhikari
अभिनय आकाश । Apr 1 2021 12:49PM

आज शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला हुआ है। हमले में मीडिया की कुछ गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है। हालांकि हमले में शुभेंदु अधिकारी की गाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

बंगाल और असम में आज दूसरे दौर का मतदान जारी है। वहीं बंगाल की हाल प्रोफाइल सीट नंदीग्राम पर भी वोट डाले जा रहे हैं जहां राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के बीच सीधा मुकाबला है। आज शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला हुआ है। हमले में मीडिया की कुछ गाड़ियों को भी नुकसान हुआ है। हालांकि हमले में शुभेंदु अधिकारी की गाड़ी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर पत्थर फेंके और उसके पीछे चल रही मीडिया की गाड़ियों को भी निशाना बनाया है। 

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में घर में मिला भाजपा कार्यकर्ता का शव, पार्टी ने TMC को दोषी ठहराया

नंदीग्राम में बीजेपी कार्यकर्ता ने की खुदकुशी 

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के चुनावी संग्राम में हिंसा की खबरें लगातार आ रही हैं। नंदीग्राम से ही आज एक और खबर सामने आई कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने खुदकुशी कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदीग्राम के बथुआबाड़ गांव में 28 नंबर बूथ के पास बीजेपी कार्यकर्ता ने खुदकुशी कर ली। खुदकुशी करने वाले कार्यकर्ता का नाम उदय शंकर है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के आतंक की वजह से उसके कार्यकर्ता ने आत्महत्या की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़