पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी महावीर जयंती पर बधाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आज अवकाश है और सभी सरकारी प्रतिष्ठान तथा शिक्षण संस्थान बंद हैं। बनर्जी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘महावीर जयंती के शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को महावीर जयंती के अवसर पर प्रदेश वासियों को बधाई दी। राज भवन से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘भगवान महावीर की शिक्षाएं हमें शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और प्रगति के लिए अहिंसा, आध्यात्मिक उन्नति, आत्म-विकास तथा एक-दूसरे के प्रति सौहार्द के मार्ग पर आगे बढ़ाएं।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आज अवकाश है और सभी सरकारी प्रतिष्ठान तथा शिक्षण संस्थान बंद हैं। बनर्जी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘महावीर जयंती के शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं। भगवान महावीर की शांति, सत्य और अहिंसा की शिक्षा हम सभी को प्रेरित करें।
अन्य न्यूज़












