पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने लोगों को दीं रामनवमी की बधाई

Mamata Banerjee
ANI

मुख्यमंत्री बनर्जी ने ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘रामनवमी के पावन अवसर पर सभी को शुभकामनाएं। मैं सभी से अपील करती हूं कि वे शांति, समृद्धि और सबके विकास के मूल्यों को बनाए रखें।’’

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को रामनवमी के अवसर पर लोगों को बधाई दीं और पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।

राज्यपाल बोस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘श्री रामनवमी के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। श्रीराम हमें सही मार्ग दिखाएं और हमारा मार्गदर्शन करें।’’

मुख्यमंत्री बनर्जी ने ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘रामनवमी के पावन अवसर पर सभी को शुभकामनाएं। मैं सभी से अपील करती हूं कि वे शांति, समृद्धि और सबके विकास के मूल्यों को बनाए रखें।’’ अधिकारियों ने बताया कि रामनवमी पर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस ने सभी एहतियाती कदम उठाए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़