PM मोदी ने WB पंचायत चुनाव में हिंसा को लोकतंत्र के लिये बताया चिंता का विषय

West Bengal panchayat election violence a murder of democracy, says PM Modi
[email protected] । May 16 2018 8:49AM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र के सीने पर घाव देने वाले विषय पर सभी राजनीतिक दलों, नागरिक समाज और न्यापालिका को ध्यान देना होगा।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र के सीने पर घाव देने वाले विषय पर सभी राजनीतिक दलों, नागरिक समाज और न्यापालिका को ध्यान देना होगा। भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘एक विषय पर हमें गंभीरता से सोचना पड़ेगा। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में लोकतंत्र की जिस प्रकार से हत्या की गई। नामांकन से लेकर मतदान तक करने की स्वीकृति नहीं हो।’

उन्होंने कहा कि कोई नामांकन नहीं भर पाये, निर्विरोध चुनने के लिये यत्न किये जाएं, निर्दोष कार्यकर्ताओं की हत्या हो और यह सिर्फ भाजपा के ही नहीं बल्कि वहां के शासक दल के सिवाय सभी को मुश्किलें झेलनी पड़ी। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के लिये यह चिंता का विषय है। बंगाल की पिछली शताब्दी को देखें तक इसने देश को मार्गदर्शन देने का काम किया है। ऐसी महान भूमि को राजनीतिक स्वार्थ के लिये लहुलूहान कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि कोई चुनाव जीते, कोई हारे लेकिन लोकतंत्र के सीने पर घाव उभारने के विषय पर सभी राजनीतिक दलों, नागरिक समाज और न्यायपालिका को ध्यान देना होगा। मोदी ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसके भीतर भी लोकतंत्र है और वह लोकतंत्र को समर्पित पार्टी है। उन्होंने दावा किया कि इस विषय पर देश को गर्व है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़