100 लाख करोड़ की प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना क्या है? युवाओं को क्या होगा फायदा

Gati Shakti Yojana
अभिनय आकाश । Aug 15 2021 12:25PM

प्रधानमंत्री मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले से कहा कि पीएम गति शक्ति योजना से लाखों युवाओं के लिए रोजगार लाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा . यह योजना 100 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की योजना होगी।

भारत आज अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। लाल किले की प्रचारी से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को एक नई सौगात देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना का एलान किया। पीएम मोदी ने कहा है कि बहुत जल्द गति शक्ति योजना लॉन्च की जाएगी। प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के लिए केंद्र सरकार 100 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना क्या है? इसका लाभ किसे मिलेगा?

क्या है गतिशक्ति योजना?

प्रधानमंत्री मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले से कहा कि पीएम गति शक्ति योजना से लाखों युवाओं के लिए रोजगार लाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा . यह योजना 100 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की योजना होगी। यह योजना लाखों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। यह देश का मास्टर प्लान बनेगा जो इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव रखेगा। गति शक्ति योजना के तहत देश के स्थानीय निर्माताओं (मैन्यूफैक्चरों) को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनने में मदद मिलेगी। इससे भविष्य के नए आर्थिक क्षेत्रों की संभावनाएं भी विकसित होंगी। 

इसे भी पढ़ें: छोटा किसान बने देश की शान, इस लक्ष्य के साथ देश आगे बढ़ेगा: PM मोदी

 इससे क्या लाभ मिलेगा?

देश के विकास के लिए भारत को मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट दोनों बढ़ाने की जरूरत है। ये सरकारी योजना मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देगी और विदेशो में इसके निर्यात को भी बढ़ाएगीं, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को बल मिलने के साथ युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़