विदेश मंत्रालय में अटलजी ने फिर लगवाई थी नेहरू की तस्वीर

when-atal-bihari-vajpayee-got-nehrus-portrait-restored-in-south-block
[email protected] । Aug 17 2018 12:07AM

यह 70 के दशक के अंत की बात है जब साउथ ब्लॉक से भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का चित्र गायब हो गया लेकिन बाद में तत्कालीन विदेश मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के हस्तक्षेप से इसे फिर से लगाया गया।

नयी दिल्ली। यह 70 के दशक के अंत की बात है जब साउथ ब्लॉक से भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का चित्र गायब हो गया लेकिन बाद में तत्कालीन विदेश मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के हस्तक्षेप से इसे फिर से लगाया गया। वाजपेयी ने इस बात का जिक्र संसद में अपने एक बयान के दौरान किया था और दूसरों द्वारा की जाने वाली आलोचना को स्वीकार करने की उनकी क्षमता की सराहना भी की थी।

उन्होंने अपने बयान में कहा था, ‘कांग्रेस के मित्र हो सकता है इस पर विश्वास न करें लेकिन नेहरू का एक चित्र साउथ ब्लॉक में लटका होगा। मैं जब भी वहां से जाउंगा उसे देखूंगा।’ वाजपेयी ने यह भी कहा कि नेहरूजी के साथ संसद में बहस होती रहती थी। उन्होंने याद करते हुए कहा, ‘उस समय मैं नया था और सदन में पीछे बैठता था। कई बार बोलने का मौका हासिल करने के लिये मुझे बहिर्गमन भी करना पड़ा।’

उन्होंने कहा, ‘तब मैंने अपने लिये एक जगह बना ली और आगे आ गया। और जब मैं विदेश मंत्री बना, मैंने देखा कि वह चित्र गैलरी से गायब है।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने तब पूछा कि वह (चित्र) कहां गया? मुझे कोई जवाब नहीं मिला। उस चित्र को फिर से वहां लगा दिया गया।’ उनके इस बयान का सदन में मौजूद लोगों ने मेजें थपथपाकर स्वागत किया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़