जब इजराइली प्रधानमंत्री बेनेट ने मोदी से कहा, आप इजराइल में सबसे लोकप्रिय व्यक्ति हैं

modi benett
अंकित सिंह । Nov 2 2021 8:41PM

औपचारिक बैठक के दौरान ही हल्का फुल्का पल आया जब बेनेट में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह इसराइल में बहुत लोकप्रिय हैं। इतना ही नहीं, बेनेट ने तो पीएम मोदी से यह भी कह दिया कि वह उनकी पार्टी में शामिल हो जाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लासगो में सीओपी26 जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इन दिनों ग्लासगो दौरे पर हैं। इन सब के बीच इस बैठक के अलावे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई देशों के शीर्ष नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इजरायली समकक्ष नफ्ताली बेनेट से भी औपचारिक बैठक की। इस दौरान दोनों नेता काफी हल्के-फुल्के अंजाद में नजर आए। औपचारिक बैठक के दौरान ही हल्का फुल्का पल आया जब बेनेट में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह इसराइल में बहुत लोकप्रिय हैं। इतना ही नहीं, बेनेट ने तो पीएम मोदी से यह भी कह दिया कि वह उनकी पार्टी में शामिल हो जाए।

गंभीर मुद्दों पर चर्चा करते हुए दोनों नेताओं ने दोनों ही देशों के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की तथा उच्च प्रौद्योगिकी तथा नवाचार के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का विस्तार से चर्चा किया। प्रधानमंत्री बनने के बाद बेनेट की मोदी से यह पहली मुलाकात थी। सोशल मीडिया पर साझा किये गए एक वीडियो के मुताबिक बेनेट ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा, ‘‘आप इजराइल के सबसे लोकप्रिय व्यक्ति हैं।’’ इस टिप्पणी का जवाब देते हुए मोदी ने कहा, ‘‘धन्यवाद, धन्यवाद।’’ बेनेट ने इसके बाद मोदी को अपनी यामिना पार्टी में शामिल होने के लिए कहा। दोनों नेताओं ने मुस्कुराते हुए हाथ मिलाया। इस दौरान बेनेट ने कहा, ‘‘आइये और मेरी पार्टी में शामिल हो जाइये।’’ इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने बेनेट के साथ हुई मुलाकात को याद करते हुए कहा कि भारत के लोग इजराइल के साथ मित्रता को काफी महत्व देते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया, ‘‘इजराइल के साथ मित्रता को और प्रगाढ़ करते हुए।

इसे भी पढ़ें: असम उपचुनाव के नतीजों पर बोले CM हिमंत बिस्वा सरमा, लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व में जताया भरोसा

ग्लासगो में प्रधानमंत्री मोदी से मिले गेट्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन से इतर माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और परमार्थ कार्यों के लिए प्रसिद्ध बिल गेट्स से मुलाकात की। मोदी और अमेरिका के अरबपति उद्योगपति की बैठक गेट्स द्वारा छोटे द्वीपीय देशों में ढांचे के विकास की पहल रेजिलिएंट आइलैंड स्टेट्स (आईआरआईएस) शुरू किए जाने के बाद हुई है। गेट्स का फाउंडेशन महामारी से मुकाबले के लिए काफी काम कर रहा है। इस बैठक का ब्योरा तत्काल उपलब्ध नहीं हो पाया। सोमवार को गेट्स ने कहा था कि इस साल संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन मुख्य रूप से नवोन्मेष पर केंद्रित रहेगा। उन्होंने आगे की राह को लेकर भरोसा भी जताया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़