Visakhapatnam North Assembly Seat: विशाखापत्तनम उत्तर विधानसभा क्षेत्र में कौन मारेगा बाजी, समझिए समीकरण

P Vishnu Kumar Raju
Prabhasakshi

आंध्र प्रदेश की विशाखापत्तनम उत्तर विधानसभा क्षेत्र में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। बता दें कि इस सीट पर बेहद दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। बता दें कि इस सीट पर टीडीपी और जेएसपी के साथ गठबंधन वाली बीजेपी और YSR कांग्रेस के बीच मुकाबला है।

आंध्र प्रदेश की विशाखापत्तनम उत्तर विधानसभा क्षेत्र में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। बता दें कि इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। टीडीपी और जेएसपी के साथ गठबंधन के तहत बीजेपी ने पी विष्णु कुमार राजू को अपना उम्मीदवार चुना है। वहीं वाईएसआर कांग्रेस ने इस सीट से केके राजू को चुनावी मैदान में उतारा है। विशाखापत्तनम उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लिए यह दोनों प्रत्याशी आमने-सामने होगी।

भाजपा प्रत्याशी पी विष्णु कुमार राजू

भाजपा विधायक पी विष्णु कुमार राजू को आंध्र प्रदेश विधानसभा में पार्टी के फ्लोर लीडर के रूप में चुना गया। बता दें कि विष्णु कुमार ने कहा कि साल 2024 का विधानसभा चुनाव जीतना उनके लिए काफीआसान काम होगा। उन्होंने कहा कि भले ही मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी इस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ें। लेकिन फिर भी वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। विष्णु कुमार राजू ने साल 2014 के विधानसभा चुनाव में विजाग के उत्तरी क्षेत्र से 18,000 वोटों के बहुमत से शानदार जीत हासिल की थी। लेकिन साल 2019 के चुनाव में उनको शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। गठबंधन दलों ने राज्य में सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी को टक्कर देने के लिए अनुभवी व वरिष्ठ नेताओं को चुनावी मैदान में उतारा है। 

इसे भी पढ़ें: Visakha West Assembly Seat: विशाखापत्तनम पश्चिम विधानसभा सीट पर आनंद और गणबाबू के बीच कड़ा मुकाबला

हालाँकि YSRC ने निर्वाचन क्षेत्र में अपनी ताकत मजबूत कर ली है, क्योंकि वाईएसआर कांग्रेस ने साल 2021 में हुए GVMC चुनाव में 90% से अधिक डिवीजनों में जीत हासिल की थी। ऐसे में वाईएसआर ने इस क्षेत्र में जीत हासिल करने से लिए सनपाला चंद्रमौली को VMRDA का अध्यक्ष नियुक्त किया था। साल 2019 के चुनाव में इस सीट से टीडीपी के गंता श्रीनिवास राव ने 1,944 वोटों के मामूली अंतर से चुनाव जीता था। वहीं प्रतिद्वंद्वी वाईएसआरसी के राजू को 65,408 वोट मिले थे। ऐसे में एक बार फिर साल 2024 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला होने वाला है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़