राणे के राज्यसभा नामांकन पर घबरा क्यों रही है शिवसेना: भाजपा

Why is Shiv Sena panicked over Narayan Rane''s RS nomination, asks BJP
[email protected] । Mar 14 2018 5:41PM

भाजपा का सदस्य नहीं होने के बावजूद नारायण राणे को राज्यसभा के लिए भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने पर शिवसेना के सवाल उठाने के एक दिन बाद भाजपा ने आज पूछा कि शिवसेना घबरा क्यों गयी है।

मुंबई। भाजपा का सदस्य नहीं होने के बावजूद नारायण राणे को राज्यसभा के लिए भाजपा का उम्मीदवार बनाए जाने पर शिवसेना के सवाल उठाने के एक दिन बाद भाजपा ने आज पूछा कि शिवसेना घबरा क्यों गयी है। विधानसभा भवन के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए महाराष्ट्र भाजपा के प्रवक्ता और मुंबई से विधायक राम कदम ने जोर दिया कि राणे अब उनकी पार्टी के साथ हैं। उन्होंने पूछा, ''राणे अब भाजपा के साथ हैं। लेकिन लगता है कि उन्होंने कुछ लोगों की नींद उड़ा दी है। मैं जानना चाहूंगा कि राणे के नामांकन पर शिवसेना घबरा क्यों गयी है जबकि 13 साल पहले ही वह पार्टी छोड़ चुके थे।’’

कदम ने पूछा, ''क्या शिवसेना राणे को कोंकण क्षेत्र में बढ़त बनाने के कारण खतरा मानती है जो कि शिवसेना का मजबूत गढ़ रहा है।’’ भाजपा नेता विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से बात कर रहे थे। कदम भाजपा के पहले ऐसे नेता थे जिन्होंने राणे का तब समर्थन किया था जब शिवसेना के एक विधान पार्षद और विधान परिषद में पार्टी के सचेतक ने राणे को भाजपा की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवार बनाने का विरोध किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़