भाजपा ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- राजस्थान के रेप मामलों में चुप्पी क्यों ?

Sambit Patra

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कल राहुल गांधी जी ने ट्वीट किया कि दलित की बेटी हिंदुस्तान की बेटी है। इसमें कोई दो मत नहीं है। उसे न्याय मिलना ही चाहिए।

नयी दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पीड़ित परिवार के साथ मुलाकात पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रेप पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। भाजपा नेता ने कहा कि दिल्ली में नांगलराय में जिस प्रकार से एक नन्हीं सी बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है, हम सब उसकी घोर निंदा करते हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह से सजग होकर इसपर काम कर रही है, 4 से अधिक लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं। उच्चतम न्यायालय कमीशन और जॉइंट सीपी पुलिस भी पीड़िता के घर गए थे। 

इसे भी पढ़ें: नाबालिग के साथ बलात्कार और हत्या का मामला, राहुल ने परिवार से की मुलाकात, बोले- देश की बेटी न्याय की हक़दार है 

संबित पात्रा ने कहा कि कल राहुल गांधी जी ने ट्वीट किया कि दलित की बेटी हिंदुस्तान की बेटी है। इसमें कोई दो मत नहीं है। उसे न्याय मिलना ही चाहिए। लेकिन क्या राजस्थान की दलित बेटी, छत्तीसगढ़ की दलित बेटी और पंजाब की दलित बेटी, जिसके साथ जघन्य अपराध होता है, क्या ये हिंदुस्तान की बेटियां नहीं हैं ?  उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के अनुसार राजस्थान बलात्कार के मामलों में शीर्ष पर है। पिछले 6 महीनों में राजस्थान में बलात्कार के मामलों में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2020 में राजस्थान में 13,750 केस बलात्कार के हुए।

उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने विधानसभा सत्र में बलात्कार पर हो रही चर्चा पर ये जवाब दिया था कि दलित महिलाएं बलात्कार के झूठे केस दर्ज कराती हैं। विधानसभा के पटल पर उन सारे एनजीओ पर उंगली उठाई गई थी, जो दलित अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ते हैं। 

यहां देखें पूरी प्रेस वार्ता:-  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़