खाने में तीनों टाइम पत्नी बनाती थी मैगी, गुस्से में पति ने दे दिया तलाक, कोर्ट पहुंचा मामला

fight couple
Unsplash
निधि अविनाश । May 30 2022 2:27PM

इंग्लिश वेबसाइट द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, प्रधान जिला एंव सत्र न्यायालय में जज एमएल रघूनाथ ने शुक्रवार को इस केस पर सुनवाई की। कपल ने इस छोटी सी बात को लेकर कोर्ट की मदद ली । कोर्ट में पति ने बताया कि उसकी पत्नी को मैगी के अलावा खाने में कुछ भी बनाना नहीं आता है।

शादी के बाद वर्किंग कपल ऑफिस को लेकर हमेशा काम में व्यस्त रहते है और जब फ्री होते है तो घर के कामकाज में भी पति और पत्नी को मिलकर काम करना पड़ता है। इसी को देखते हुए एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। मैसूर में एक पति ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया क्योंकि उसकी पत्नी केवल खाने में मैगी बनाती थी। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना है, एक मैगी के कारण पति-पत्नी का तलाक हो गया।

इसे भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर कांग्रेस ने कहा, पंजाब सरकार को बर्खास्त किया जाए

इंग्लिश वेबसाइट द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक,  प्रधान जिला एंव सत्र न्यायालय में जज एमएल रघूनाथ ने शुक्रवार को इस केस पर सुनवाई की। कपल ने इस छोटी सी बात को लेकर कोर्ट की मदद ली । कोर्ट में पति ने बताया कि उसकी पत्नी को मैगी के अलावा खाने में कुछ भी बनाना नहीं आता है। वो ब्रेकफास्ट में भी मैगी बनाती है, लंच में भी मैगी बनाती है और रात को डिनर में भी मैगी बनाती है।यहां तक कि वो राशन में भी इंस्टेंट नूडल्स ही खरीदकर लाती है। इस केस का नाम ही 'मैगी केस' रख दिया।

ऐसे हुआ दोनों का तलाक

हालांकि दोनों का आपसी सहमति से तलाक हो गया है। बता दें कि कोर्ट ने दोनों के बीच के इस मसलें को सुलझाने की बहुत कोशिश की। रघूनाथ ने बताया कि, कोर्ट ने सबसे पहले दोनों कपल को रियूनाइट करने की कोशिश की और कहा कि लोग पुरानी बातों को भूलकर नई जिंदगी की शुरूआत करते हैं। उन्होंने बताया कि 800-900 केसों में से 20-30 केस तो कोर्ट सुलझा ही देती है। इससे पहले लोक अदालत में 110 केसों में से 32 केसों को सुलझा दी दिया गया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़