क्या बीजेपी को भारी पड़ेगी क्षत्रियों की नाराजगी? पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भगवा पार्टी के लिए बिगड़ रहा सियासी समीकरण

rajnath yogi
ANI
अंकित सिंह । Apr 10 2024 12:16PM

पंचायत में वक्ताओं ने यह भी कहा कि उनके समुदाय के नेताओं को भाजपा संगठन में भी पद नहीं दिए गए हैं और समुदाय के सदस्यों से एकजुट रहने और चुनाव में भगवा पार्टी का विरोध करने को कहा।

लोकसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान में 10 दिन से भी कम समय बचा है। ऐसे में भाजपा को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में परेशान करने वाले संकेत दिख रहे हैं। भाजपा ने पिछले दशक में समेकित हिंदू वोटों के कारण अधिकांश सीटें जीती थीं। क्षेत्र में स्थितियां अब तेजी से बदल रही हैं, कुछ प्रमुख जातियां खुले तौर पर अपनी पार्टी के विरोध में खड़ी दिखाई दे रही हैं। ये जातियां अपने समुदायों से भाजपा का बहिष्कार करने का आह्वान कर रही हैं। राजपूत, त्यागी और सैनी सहित ये प्रमुख जातियाँ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपने "कम प्रतिनिधित्व" से असंतुष्ट हैं। राजपूत, त्यागी और सैनी को देखे तो ये पिछले कुछ सालों से भाजपा के साथ मजबूती के साथ खड़े रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Kota में Om Birla को टक्कर देने के लिए क्या कामयाब होगा कांग्रेस की ओर से पूर्व भाजपाई पर लगाया गया दांव?

इनकी नाराजगी पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा के लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। 7 अप्रैल को राजपूतों ने सहारनपुर में एक विशाल महापंचायत की, जिससे भाजपा के भीतर खलबली मच गई। यह समुदाय पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगभग 10 प्रतिशत की बड़ी आबादी होने के बावजूद कम लोकसभा टिकटों सहित कई मुद्दों से नाराज है। गाजियाबाद में जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह की जगह अतुल कुमार गर्ग को लाने के भाजपा के फैसले से समुदाय में नाराजगी फैल गई क्योंकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 10 फीसदी मतदाताओं के पास मुरादाबाद से एक पार्टी का टिकट रह गया था। 

इसी तरह त्यागी और सैनी समाज भी बीजेपी के खिलाफ जगह-जगह पंचायतें कर रहा है। यदि उनका वोट जातिगत आधार पर विभाजित होता है तो निर्वाचन क्षेत्र-वार वोट शेयर भाजपा के पक्ष में नहीं जाएगा। हम पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाति समीकरण का विश्लेषण करते हैं और यह आगामी चुनावों में भाजपा के लिए कैसे परेशानी भरा हो सकता है। किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष और समुदाय के नेता ठाकुर पूरन सिंह ने कहा कि समुदाय के सदस्य उस पार्टी का समर्थन करेंगे, जो भाजपा उम्मीदवारों को हराने के लिए बेहतर स्थिति में होगी।

पंचायत में वक्ताओं ने यह भी कहा कि उनके समुदाय के नेताओं को भाजपा संगठन में भी पद नहीं दिए गए हैं और समुदाय के सदस्यों से एकजुट रहने और चुनाव में भगवा पार्टी का विरोध करने को कहा। पंचायत ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से बमुश्किल तीन दिन पहले 16 अप्रैल को मेरठ जिले के सरधना में समुदाय के नेताओं की एक और बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया। पश्चिमी यूपी की आठ लोकसभा सीटों, जिनमें सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, कैराना, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर शामिल हैं, पर 19 अप्रैल को मतदान होगा।

कुछ दिन पहले मुजफ्फरनगर जिले में भी इसी तरह की पंचायतें आयोजित की गई थीं, जहां वक्ताओं ने समुदाय के सदस्यों से भाजपा उम्मीदवार संजीव बलियान का विरोध करने के लिए कहा था। भाजपा-रालोद गठबंधन अधूरी उम्मीदों के जाल को काटने, जातिगत दोष रेखाओं को दूर करने और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओबीसी जाट राजनीति के केंद्र मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में घर बनाने के लिए उच्च जाति के ठाकुरों के बीच उलझे हुए पंखों को चिकना करने की कोशिश कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: Model Code Of Conduct: क्या है आदर्श आचार संहिता, कब हुई थी इसकी शुरूआत, किन पर लगती है रोक?

मुजफ्फरनगर निर्वाचन क्षेत्र में 18 लाख से अधिक मतदाता हैं, जिनमें पांच लाख मुस्लिम, 2.5 लाख दलित, 5.5 लाख ओबीसी (सैनी, पाल, कश्यप, प्रजापति), 1.5 लाख जाट, 1 लाख वैश्य, 1 लाख ठाकुर और 1 लाख ब्राह्मण-त्यागी शामिल हैं। 7 अप्रैल को सहारनपुर में राजपूत समुदाय की विशाल रैली ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाति-आधारित राजनीतिक गठबंधन के नए द्वार खोल दिए। इमरान मसूद की स्थानीय राजपूत नेताओं से मुलाकात से बाकी पार्टियों ने भी इस समुदाय को लुभाने की कोशिश की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़