क्या योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लड़ा जाएगा UP चुनाव ? एके शर्मा ने स्थिति की साफ

Yogi Adityanath

एके शर्मा के मुताबिक उत्तर प्रदेश की जनता अभी भी नरेंद्र मोदी को उतना ही चाहती है, जितना 2014 में चाहती थी। ऐसे में विधानसभा चुनाव के लिए उनका नाम और संरक्षण ही काफी है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हलचलें तेज हो गई हैं। क्या प्रदेश का चुनाव योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लड़ा जाएगा या नहीं ? ऐसे सवाल राजनीतिक गलियारों में गूंज रहे हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे काबिल अफसरों में शामिल एमएलसी एके शर्मा जिन्हें भाजपा का उपाध्यक्ष बनाया गया है उन्हें प्रदेश के चुनाव की तैयारी में लगाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: क्या योगी के अलावा कोई और होगा सीएम का नया चेहरा? स्वामी प्रसाद मोर्य ने दिए बड़े संकेत 

भाजपा के नए उपाध्यक्ष एके शर्मा ने बताया कि आखिर किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक एके शर्मा ने बताया कि साल 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव योगी आदित्यनाथ के लिए नेतृत्व में लड़ा जाएगा।

मोदी पर विश्वास बरकरार

एके शर्मा के मुताबिक उत्तर प्रदेश की जनता अभी भी नरेंद्र मोदी को उतना ही चाहती है, जितना 2014 में चाहती थी। ऐसे में विधानसभा चुनाव के लिए उनका नाम और संरक्षण ही काफी है। 

इसे भी पढ़ें: यूपी चुनाव की तैयारी में भाजपा, दलित और पिछड़ों को साधने की हो रही कोशिश 

एके शर्मा को लेकर बना संस्पेंस

क्या एके शर्मा को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है ? ऐसे सवाल भी उठ रहे थे। लेकिन एमएलसी एके शर्मा को उपाध्यक्ष बना दिया गया। जिसके बाद इन सवालों पर विराम लग गया। आपको बता दें कि भाजपा कभी भी नाम का ऐलान पहले नहीं करती है वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ने पर यकीन करती है। हालांकि इस बीच बहुत से नेताओं के नाम चलने लगते हैं और फिर भाजपा किसी अन्य को सामने लाकर सभी को चौंका देती है।

खबरों की मानें तो मऊ जिले के रहने वाले एके शर्मा को भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव में घोसी से अपना उम्मीदवार बना सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़