कांग्रेस में शामिल होंगी विनेश फोगाट? भूपेंद्र हुड्डा से मुलाकात के बाद अटकलें तेज, सीएम सैनी का भी आया बयान

Vinesh Phogat
ANI
अंकित सिंह । Aug 24 2024 3:27PM

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह विनेश फोगाट का निजी फैसला है। वह जो भी फैसला लें और जो भी उन्हें पसंद हो, मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है।

स्टार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने शुक्रवार (23 अगस्त) को कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की। जैसे ही उनकी मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई, इस बात की चर्चा तेज हो गई कि भारतीय पहलवान कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं। यह भी दावा किया जा रहा है कि वह आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। गौरतलब है कि हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।

इसे भी पढ़ें: विनेश फोगाट के पति सोमवीर राठी का खुलासा, कहा- मेरी पत्नी को किसी से नहीं मिली कोई रकम

वहीं अब पहलवान को लेकर भूपिंदर सिंह हुड्डा ने एक बड़ा बयान दिया है, जो कि वर्तमान में हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान, हुड्डा ने कहा: "यह एक काल्पनिक सवाल है। लेकिन एथलीट अकेले एक पार्टी के नहीं होते, वे पूरे देश के होते हैं। अगर कोई पार्टी में शामिल होता है, तो आपको पता चल जाएगा...हम जो भी पार्टी में शामिल होगा उसका स्वागत है...लेकिन यह एक काल्पनिक सवाल है। आज, उसे अन्याय का सामना करना पड़ा है। उसे राज्यसभा के लिए नामांकित किया जाना चाहिए।''

उन्होंने कहा कि मैंने कहा था कि उन्हें वही सम्मान दिया जाना चाहिए जो स्वर्ण पदक विजेता को दिया जाता है।' उसे वह नहीं दिया गया। सरकार ने उनके लिए रजत पदक सम्मान की घोषणा की। मैंने कहा था कि जैसे सचिन तेंदुलकर को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था, वैसे ही उन्हें भी मनोनीत किया जाना चाहिए। उनके साथ अन्याय हुआ, उन्हें न्याय नहीं मिला। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह विनेश फोगाट का निजी फैसला है। वह जो भी फैसला लें और जो भी उन्हें पसंद हो, मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है। 

इसे भी पढ़ें: वतन वापसी पर Vinesh Phogat का हुआ जोरदार स्वागत, 135 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगा 13 घंटे का समय

हालांकि विनेश फोगाट की भूपिंदर हुड्डा से मुलाकात से पहलवान के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं, लेकिन इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 29 वर्षीय एथलीट का महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में फाइनल तक पहुंचना और उसके बाद 100 ग्राम अधिक वजन के कारण स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले उनका अयोग्य होना पेरिस ओलंपिक 2024 की सबसे बड़ी कहानियों में से एक बन गया। जबकि विनेश ने खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) में फैसले को चुनौती दी थी, लेकिन उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़