अगर गोवावासी की रक्षा के लिए जरूरत पड़ी तो युवाओं को थमा देंगे हथियार: सरदेसाई

will-weaponise-youth-if-needed-to-protect-goanness-says-sardesai
[email protected] । May 8 2019 8:16AM

गोवा के उपमुख्यमंत्री विजय सरदेसाई ने पणजी में अपनी पार्टी के नये दफ्तर के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से यह बात कही।

पणजी। गोवा के उपमुख्यमंत्री विजय सरदेसाई ने कहा कि कभी-कभी चीजों को हासिल करने के लिए आक्रामकता की आवश्यकता होती है और आगाह किया कि अगर राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दिये जाने के प्रावधान को कमजोर किया जाता है, तो उनकी गोवा फॉरवर्ड पार्टी युवाओं को हथियार थमाएगी। सरदेसाई ने पणजी में अपनी पार्टी के नये दफ्तर के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से यह बात कही।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, फिर अहमदाबाद में डाला वोट

उपमुख्यमंत्री गोवा विश्वविद्यालय द्वारा डोमिसाइल क्लॉज के कमजोर किये जाने को लेकर पूछे गये एक सवाल का जवाब दे रहे थे।सरदेसाई ने कहा कि हम गोवावासियों के हितों की रक्षा के लिए किसी भी स्तर पर जाने को तैयार हैं और अगर हमारी सरकार ने कोई गलती की है, तो हम उन्हें (युवाओं को) गोवावासियों की रक्षा करने के लिए हथियार देंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़