कश्मीर में मौसम की पहली बर्फबारी के साथ सर्दियों का आगमन

winter-arrives-in-kashmir-with-first-snowfall-of-the-season
[email protected] । Nov 7 2019 9:29AM

मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि बुधवार को शाम 3.30 बजे तापमान 5.6 डिग्री रहा।

श्रीनगर। कश्मीर के गुलमर्ग और सोनमर्ग के पहाड़ों पर बुधवार को मौसम की पहली बर्फ गिरी जबकि मैदानी इलाकों में वर्षा हुई जिसके कारण पारा 10 डिग्री तक गिर गया। मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि कश्मीर घाटी के ऊँचे इलाकों गुलमर्ग और सोनमर्ग में बुधवार देर रात बर्फबारी हुई जबकि शहर और मैदानी इलाकों में बारिश हुई। बर्फबारी के कारण पर्यटकों में खुशी की लहर है। 

इसे भी पढ़ें: हिमाचल में लाहौल स्पीति और चंबा में बर्फबारी, बारिश से 500 लोग फंसे

मैदानी इलाकों में बारिश होने से शहर में दिन का तापमान गिर गया। मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि बुधवार को शाम 3.30 बजे तापमान 5.6 डिग्री रहा। उन्होंने बताया कि कश्मीर में इस साल सर्दियों ने जल्दी दस्तक दी है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान सामान्य से कुछ डिग्री कम दर्ज किया गया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी देखने को मिली।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़