पुराने भवन में ही होगा संसद का शीतकालीन सत्र, 16 नए विधेयकों को पेश करने की योजना बना रही सरकार

sansad LS
ANI
अंकित सिंह । Dec 2 2022 4:31PM

फिलहाल खबर यह है कि सरकार की ओर से शीतकालीन सत्र में 16 नए विधेयक पेश करने की तैयारी की जा रही है। इन 16 विधायकों में बहु राज्य सहकारी समितियों में जवाबदेही बढ़ाने और चुनावी प्रक्रिया में सुधार से संबंधित विधेयक भी शामिल है। इसके अलावा राष्ट्रीय दंत चिकित्सा आयोग विधेयक भी पेश किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू हो रहा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक संसद का शीतकालीन सत्र मौजूदा भवन में ही आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। नए संसद भवन का निर्माण कार्य पूरा होने की नवंबर की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। हालांकि, अभी भी इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल खबर यह है कि सरकार की ओर से शीतकालीन सत्र में 16 नए विधेयक पेश करने की तैयारी की जा रही है। इन 16 विधेयकों में बहु राज्य सहकारी समितियों में जवाबदेही बढ़ाने और चुनावी प्रक्रिया में सुधार से संबंधित विधेयक भी शामिल है। इसके अलावा राष्ट्रीय दंत चिकित्सा आयोग विधेयक भी पेश किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा दावा, गुजरात में बहुमत के साथ हमारी पार्टी बनाएगी सरकार

लोकसभा की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शीतकालीन सत्र के दौरान छावनी विधेयक, 2022 एक और मसौदा कानून है जिसे पेश किए जाने की संभावना है। इस विधेयक के उद्देश्यों में छावनियों में ‘‘जीवन की सुगमता’’ को बढ़ाने का प्रस्ताव भी शामिल है। इस दौरान पेश किए जाने वाले विधेयकों की सूची में पुराना अनुदान (विनियमन) विधेयक,वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक, तटीय जलकृषि प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक आदि भी शामिल हैं। संसद का मौजूदा सत्र पुराने ही भवन में चलेगा। हालांकि बताया जा रहा है कि कोविड महामारी की वजह के साथ-साथ रूस-यूक्रेन युद्ध और कई अन्य कारणों की वजह से संसद भवन के निर्माण कार्य में देरी हुई है। हालांकि अभी भी निर्माण कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने अमरिंदर सिंह और सुनील जाखड़ को बनाया कार्यसमिति का सदस्य, जयवीर शेरगिल को मिली प्रवक्ता की जिम्मेदारी

खुद केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 4 नवंबर को अपने बयान में कहा था कि नए संसद भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। आपको बता दें कि नया संसद भवन सेंट्रल विस्टा परियोजना का हिस्सा है जिसकी नींव नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2020 में रखी थी। दूसरी ओर विपक्ष ने संसद को लेकर रणनीति बनाने की शुरुआत कर दी है। शीतकालीन सत्र को लेकर कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक बुलाई है। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, निचले सदन में मुख्य सचेतक के. सुरेश, राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक जयराम रमेश और कुछ अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। यह बैठक कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के आवास पर शनिवार शाम को होगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़