पांच महीने के भीतर संघ प्रमुख भागवत का तीसरा बिहार दौरा, राजनीति तेज

Within five months, RSS chief Bhagwat's third Bihar visit, politics is fast
[email protected] । May 22 2018 10:06AM

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय बिहार दौरे पर कल यहां पहुंच रहे हैं। संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने आज यहां बताया कि प्रदेश के दौरे पर नवादा जिले के छात्रों के साथ बातचीत का उनका कार्यक्रम है।

पटना। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय बिहार दौरे पर कल यहां पहुंच रहे हैं। संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने आज यहां बताया कि प्रदेश के दौरे पर नवादा जिले के छात्रों के साथ बातचीत का उनका कार्यक्रम है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राज्य सचिव मोहन सिंह ने बताया कि भागवत कल दोपहर यहां पहुंचेंगे। इसके बाद वह नवादा जायेंगे , जहां 20 दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग चल रहा है। सिंह ने बताया कि सरसंघचालक यहां 24 मई तक रूकेंगे और इसके अगले दिन वह प्रस्थान करेंगे। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने बताया, ‘‘हमें आश्चर्य है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा और संघ के हिंदुत्व के एजेंडे के मामले में इतने लाचार क्यों हो जाते हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इस साल के शुरू में भागवत दस दिन के दौरे पर बिहार आये थे और रामनवमी के कुछ ही दिन बाद भागलपुर, गया, औरंगाबाद और समस्तीपुर में दंगा भड़क गया था।’’ तिवारी ने कहा, ‘‘अब वह नवादा जा रहे हैं जो लगातार सांप्रदायिक तनाव के कारण प्रभावित जिलों में से एक है। अगर कुमार संघ प्रमुख को बिहार दौरे पर आने से नहीं रोक सकते हैं तो उनकी गतिविधियों पर उन्हें कड़ी निगरानी रखनी चाहिए।’’ राजद उपाध्यक्ष की प्रतिक्रिया पर तत्काल टिप्पणी करते हुए जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार अपना काम जानते हैं और समाज में शांति कायम रखने के लिए वह प्रतिबद्ध हैं।’’ नीरज ने कहा, ‘‘राजद को हमें इस मुद्दे पर भाषण देने की जरूरत नहीं है। सभी संगठनों के लोग बिहार आने के लिए मुक्त हैं, बशर्ते वे शांति व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश नहीं करें।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़