उत्तर प्रदेश विधानसभा के पास महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने बचाया

Uttar Pradesh Legislative Assembly

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधानसभा के गेट संख्या पांच के सामने बुधवार दोपहर एक महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधानसभा के गेट संख्या पांच के सामने बुधवार दोपहर एक महिला ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया। पुलिस आयुक्त डी के ठाकुर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सुल्तानपुर के दोस्तपुर की रहने वाली एक महिला ने बुधवार दोपहर विधानसभा के गेट संख्या पांच के सामने सड़क के दूसरी तरफ स्थित मंदिर के पास अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क लिया लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।

इसे भी पढ़ें: लंबे ब्रेक के बाद भुवनेश्वर कुमार की टी20 टीम में वापसी, लक्ष्मण ने कहीं ये बात

उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि उसने सुल्तानपुर जिले में अपने साथ हुये कथित बलात्कार की रिपोर्ट पुलिस में लिखाई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे क्षुब्ध होकर वह यह कदम उठा रही है। ठाकुर ने बताया कि महिला को हिरासत में ले लिया गया है और सुल्तानपुर पुलिस को सूचित कर दिया गया है। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़