पति ने मोबाइल फोन चलाने से रोका तो महिला ने की खुदकुशी

suicide
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

सूत्रों के अनुसार चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस दौरान उसकी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बलिया जिले में सिकंदरपुर क्षेत्र के महथापार गांव में एक महिला ने कथित रूप से पति द्वारा मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से मना किए जाने पर खुदकुशी कर ली। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार देर रात रूनी वर्मा (28) ने जहर खा लिया जिसके बाद परिजन उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले गये।

सूत्रों के अनुसार चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस दौरान उसकी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सूत्रों का कहना है कि रूनी अक्सर मोबाइल फोन पर किसी से बात करती रहती थी। इसे लेकर उसका अपने पति धर्मेंद्र से हमेशा विवाद होता रहता था। रविवार को भी धर्मेंद्र ने रूनी को मोबाइल का इस्तेमाल करने से रोका था जिससे क्षुब्ध होकर उसने खुदकुशी कर ली। सूत्रों ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़