सुलतानपुर में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में महिला की मौत

motorcycles
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने ने कहा कि परिवार की ओर से तहरीर मिलने पर अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरोपी बाइक सवारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में शादी समारोह से लौट रही एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार शनिवार शाम को कुड़वार थाना क्षेत्र के बरियरशाह स्कूल के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें कुड़वार की निवासी शबनम (50) को गंभीर चोट आईं।

पुलिस के अनुसार परिजन उसे लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां करीब दो घंटे इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और शाम को शव घर लाए जाने के बाद दफना दिया गया।

थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने ने कहा कि परिवार की ओर से तहरीर मिलने पर अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि आरोपी बाइक सवारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़