विधानसभा चुनाव को लेकर गुरूग्राम की महिलाओं ने जताया पीएम Modi के प्रति समर्थन, घर के बाकी लोगों के वोट पर दिया अनोखा जवाब

Gurugram
prabhasakshi
Prabhasakshi News Desk । Sep 29 2024 6:43PM

गुरुग्राम विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि गुरुग्राम विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मुकेश कुमार पहलवान राज्य में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष गुरुग्राम के विकास को लेकर लगातार साजिश रचता है और लोगों को गुमराह करने का काम भी कर रहा है।

हरियाणा में अगले महीने होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रभासाक्षी की टीम राज्य में पहुंची है। जहां की गुरुग्राम विधानसभा सीट पर हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से बात की।

बातचीत के दौरान भाजपा समर्थकों ने दावा किया कि गुरुग्राम विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मुकेश कुमार पहलवान राज्य में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष गुरुग्राम के विकास को लेकर लगातार साजिश रचता है और लोगों को गुमराह करने का काम भी कर रहा है।

प्रचार में जुट रहीं पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि इस सरकार में अब गैस सिलेंडर के दाम घटने लगे हैं। इसके साथ ही सरकार की कई योजनाएं छात्रों और गरीबों के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी साबित हो रही हैं। उन्होंने राम मंदिर बनने पर विशेष तौर पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि देश का वर्षों का सपना पीएम मोदी के कारण पूरा हुआ है। पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि इस चुनाव में हिंदुत्व भी एक प्रमुख मुद्दा रहने वाला है, जिसको लेकर भाजपा हमेशा से मुखर रही है।

महिलाओं ने कानून व्यवस्था और कई दूसरी महिलाओं के लिए चलाई जा रही केंद्र और राज्य की योजनाओं के लिए सरकार को धन्यवाद दिया। पार्टी की कार्यकर्ताओं ने बताया कि देश और दुनिया में भारत का डंका बजाने के कारण ही वे प्रधानमंत्री मोदी की समर्थक हैं और मोदी पूरे देश के दिलों में बसे हुए हैं। क्षेत्र की कई अन्य महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी पर लगाए गए धर्म की राजनीति करने के आरोपी को लेकर भी कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि विरोधी सिर्फ अफवाहें और झूठ फैलाने का काम करते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़