जब तक मैं हूं, नहीं दूंगा देश में चालक रहित वाहन लाने की अनुमति: गडकरी
केद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश की कई बड़ी हस्तियां मुझसे मिली हैं जिनका कहना है कि वे देश में चालक रहित वाहन लाना चाहती हैं
नयी दिल्ली। केद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारत में बिना चालक वाली कारों (ड्राइवरलेस) को अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि इससे लाखों लोगों का रोजगार छिन जाएगा। गडकरी ने मंगलवार को कहा कि देश की कई बड़ी हस्तियां मुझसे मिली हैं जिनका कहना है कि वे देश में चालक रहित वाहन लाना चाहती हैं। मैंने उनसे स्पष्ट कर दिया है कि जब तक मैं हूं, मैं देश में ऐसी गाड़ियों की अनुमति नहीं दूंगा। मुझे यह कहा गया कि क्या मैं नई प्रौद्योगिकी का विरोध कर रहा हूं। मैंने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है।
इसे भी पढ़ें: नेहरू की गलत नीतियों का शिकार हुआ कश्मीर, गडकरी बोले- अब भुगत रही कांग्रेस
गडकरी ने यहां खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा चमड़े की टूल किट के वितरण समारोह में कहा कि देश में 40 लाख ड्राइवर हैं। 25 लाख ड्राइवरों की कमी है। मैं एक करोड़ लोगों का रोजगार नहीं छीन सकता।
Attended a tool kit distribution program for leather artisans. Through skill development, we are trying to improve lives of the weakest section of society. pic.twitter.com/36mGWNcsSD
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 24, 2019
अन्य न्यूज़