दिल्ली विधानसभा को डिजिटल बनाने की परियोजना पर काम शुरू

Delhi Assembly
ANI

पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली विधानसभा के संपूर्ण डिजिटलीकरण के लिए सभी घटक, जैसे दृश्य-श्रव्य प्रणाली और नेटवर्किंग डैशबोर्ड, नेवा परियोजना के अंतर्गत स्थापित किए जाएंगे।

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने दिल्ली विधानसभा को डिजिटल बनाने की परियोजना पर काम शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस वर्ष मार्च की शुरुआत में अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने दिल्ली विधानसभा में राष्ट्रीय ई-विधान एप्लिकेशन (नेवा) के कार्यान्वयन पर चर्चा करने के लिए संसदीय कार्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई थी।

पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली विधानसभा के संपूर्ण डिजिटलीकरण के लिए सभी घटक, जैसे दृश्य-श्रव्य प्रणाली और नेटवर्किंग डैशबोर्ड, नेवा परियोजना के अंतर्गत स्थापित किए जाएंगे।

इसमें हाई-स्पीड डेटा नेटवर्किंग के लिए हार्डवेयर स्थापित करना भी शामिल है। परियोजना के कार्यान्वयन के लिए निविदा जारी कर दी गई है।’’ अधिकारियों के अनुसार, इस परियोजना की लागत 15 करोड़ रुपये है तथा कार्य सौंपे जाने की तिथि से 50 दिन की समयावधि है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़