केंद्र तथा राज्य सरकारों के साथ काम करने से बदलता है अधिकारियों का नजरिया: सूचना एवं प्रसारण सचिव

anurag thakur

सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने शुक्रवार को, केंद्र सरकार द्वारा आईएएस नियमावली में बदलाव करने के प्रस्ताव का बचाव किया और कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकारों के साथ काम करने से न केवल अधिकारियों के नजरिया बदलता है।

नयी दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चंद्रा ने शुक्रवार को, केंद्र सरकार द्वारा आईएएस नियमावली में बदलाव करने के प्रस्ताव का बचाव किया और कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकारों के साथ काम करने से न केवल अधिकारियों के नजरिया बदलता है बल्कि अखिल भारतीय सेवा का उद्देश्य भी सिद्ध होता है।

इसे भी पढ़ें: देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 161.05 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई : सरकार

उन्होंने कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नियुक्ति हमेशा राज्यों में नहीं हो सकती, क्योंकि यह न तो सेवा और न ही अधिकारियों के लिए ठीक होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़