Rajouri में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए Havaldar Abdul Majid को दी गयी श्रद्धांजलि

Havaldar Abdul Majid

शहीदों में कर्नाटक के रहने वाले 63 राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टन एमवी प्रांजल, उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रहने वाले विशेष बल के कैप्टन शुभम, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के रहने वाले विशेष बल के हवलदार अब्दुल माजिद और उत्तराखंड के नैनीताल के रहने वाले लांस नायक संजय बिष्ट शामिल हैं।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए हवलदार अब्दुल माजिद के परिजनों ने कहा है कि उन्हें अपने बेटे की शहादत पर गर्व है। हम आपको बता दें कि पैरा कमांडो माजिद बुधवार को धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में शहीद हुए चार सैन्यकर्मियों में से एक हैं। आतंकियों के साथ मुठभेड़ में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है उनमें कर्नाटक के रहने वाले 63 राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टन एमवी प्रांजल, उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रहने वाले विशेष बल के कैप्टन शुभम, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के रहने वाले विशेष बल के हवलदार अब्दुल माजिद और उत्तराखंड के नैनीताल के रहने वाले लांस नायक संजय बिष्ट शामिल हैं। अब्दुल माजिद के परिवार को सांत्वना देने और शहादत को नमन करने लिए सैंकड़ों लोग और रिश्तेदार उनके घर पहुंचे। 

माजिद की पत्नी ने बताया कि सैनिक ने कुछ दिनों बाद घर आने के लिए कहा था लेकिन उसकी शहादत की खबर ने उन्हें झकझोर दिया। उनकी पत्नी ने कहा, 'अभी एक दिन पहले उन्होंने मुझे फोन किया था और कहा था कि वे जल्द ही घर आएंगे। मैंने कल उन्हें कई बार फोन किया लेकिन उनका मोबाइल बंद था। मुझे सेना से सूचना मिली कि वो मुठभेड़ में घायल हो गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।'

इसे भी पढ़ें: Kashmir में तीसरी National Judo League में देशभर से बड़ी संख्या में आये खिलाड़ी

उधर, माजिद के चाचा मोहम्मद युसुफ ने कहा, 'हमें कालाकोटे इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ में उनकी शहादत पर गर्व है। उनके भाई भी जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री (जेकेएलआई) के एक सैनिक थे जो वर्ष 2017 में पुंछ के भिम्बर गली इलाके में शहीद हुए थे। हम देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने के लिए तैयार हैं।'

हम आपको बता दें कि माजिद का परिवार नियंत्रण रेखा और सीमा बाड़ के बीच स्थित अजोट गांव में रहता है। मोहम्मद यूसुफ भी सेना का हिस्सा रहे हैं और जेकेएलआई से सिपाही पद से सेवानिवृत्त हैं। यूसुफ ने कहा कि हम देश की रक्षा के लिए एलओसी पर रहने वाले सैनिकों का परिवार हैं। उन्होंने कहा, 'हमारे परिवार में 30 से 40 सदस्य हैं जो भारतीय सेना में सेवारत हैं या फिर सेवानिवृत्त हो चुके हैं। सेना में सेवा करना हमारे खून में है। मेरा बेटा भी सेना में कार्यरत है। सैनिक होने पर गर्व महसूस होता है।' पूर्व सैनिक ने पाकिस्तान द्वारा बार-बार नापाक हरकतों से नाराज होकर पड़ोसी देश को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की है जिससे वे दोबारा ऐसा करने की हिम्मत न कर सकें।

दूसरी ओर, अजोट के सरपंच सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि पूरे इलाके को माजिद पर गर्व है। उन्होंने कहा, "हमारे बेटे और बहादुर जवान ने कालाकोटे में मुठभेड़ में शहादत हुई। पूरे क्षेत्र को उन पर गर्व है।" इस बीच, जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना भी शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुँचे और कहा कि अब्दुल माजिद की शहादत पर हम सभी को गर्व है। उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादत बेकार नहीं जायेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़