Kashmir में तीसरी National Judo League में देशभर से बड़ी संख्या में आये खिलाड़ी

kashmir sports
Prabhasakshi

प्रभासाक्षी संवाददाता ने पाया कि स्पर्धा काफी कड़ी थी और एथलीटों ने अपनी ताकत, तकनीक और खेल कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। स्पर्धा के दौरान दर्शकों ने प्रतिस्पर्धियों का जिस तरह उत्साहवर्धन किया उससे यह एक रोमांचक और यादगार आयोजन बन गया।

कश्मीर राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय खेल प्रतियोगिताओं का नया केंद्र बनता जा रहा है। यहां लगातार खेल स्पर्धाओं के आयोजन ने युवाओं के बीच खेलों के प्रति रुचि का भाव बढ़ाया है। श्रीनगर में खेलो इंडिया अभियान के तहत तीसरी महिला उत्तर भारत जूडो लीग का आयोजन किया गया तो उसमें बड़ी संख्या में लड़कियों ने हिस्सा लिया। तीसरी खेलो इंडिया महिला उत्तर भारत जूडो लीग का आयोजन जेएंडके जूडो एसोसिएशन द्वारा किया गया था। यह कार्यक्रम पूरे उत्तर भारत से प्रतिभाशाली युवा महिलाओं को जूडो के प्रति अपने जुनून का प्रदर्शन करने के लिए एक साथ लाया। हम आपको बता दें कि यह पहली बार था कि जब जम्मू-कश्मीर ने श्रीनगर में इस लीग की मेजबानी की। इस आयोजन से यह भी प्रदर्शित हुआ कि देश के सभी हिस्सों के खिलाड़ी कश्मीर का दौरा करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।

इसे भी पढ़ें: Kashmir में तीन दिनों से शून्य से नीचे बना हुआ है तापमान, स्कूलों में जल्द घोषित हो सकता है Winter Vacation

प्रभासाक्षी संवाददाता ने इस प्रतियोगिता का जायजा लिया और पाया कि स्पर्धा काफी कड़ी थी और एथलीटों ने अपनी ताकत, तकनीक और खेल कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। स्पर्धा के दौरान दर्शकों ने प्रतिस्पर्धियों का जिस तरह उत्साहवर्धन किया उससे यह एक रोमांचक और यादगार आयोजन बन गया। इस स्पर्धा ने न केवल जूडो को बढ़ावा दिया, बल्कि लड़कियों को अपने एथलेटिक सपनों को आगे बढ़ाने के लिए सशक्त और प्रोत्साहित भी किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़