राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा दो जुलाई को हैदराबाद के लिए रवाना होंगे

Yashwant Sinha
ANI Photo.

पार्टी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सिन्हा दो जुलाई को यहां बेगमपेट हवाईअड्डे पहुंचेंगे और हवाईअड्डे से जल विहार तक दस हज़ार मोटरसाइकिलों के साथ एक रैली का आयोजन किया जाएगा।

हैदराबाद|  तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) दो जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का हैदराबाद में स्वागत करेगी और एक बैठक आयोजित करेगी।

पार्टी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सिन्हा दो जुलाई को यहां बेगमपेट हवाईअड्डे पहुंचेंगे और हवाईअड्डे से जल विहार तक दस हज़ार मोटरसाइकिलों के साथ एक रैली का आयोजन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के पुत्र एवं टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव ने सिन्हा की यात्रा के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं पर पार्टी नेताओं के साथ चर्चा की।

रामा राव ने हाल ही में कहा था कि पार्टी संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए सिन्हा का समर्थन कर रही है, जिन पर मोदी शासन में हमले हो रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक आदिवासी उम्मीदवार को मैदान में उतारने के राजग के फैसले को टोकनवाद करार दिया था।

टीआरएस के अलावा, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) भी सिन्हा की राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी का समर्थन कर रही है। संयोगवश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक यहां दो जुलाई से शुरू हो रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़