नवनियुक्त मंत्रियों के प्रभार आवंटन पर येदियुरप्पा केंद्रीय नेतृत्व से करेंगे चर्चा

yeddyurappa-will-discuss-with-the-central-leadership-the-allocation-of-supporters-of-newly-appointed-scientists
[email protected] । Aug 22 2019 5:01PM

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रभावित परिवारों में से प्रत्येक परिवार को 10 हजार रुपये तत्काल राहत के तौर पर वितरण में कुछ विलंब हुआ है। मैंने उपायुक्तों को आदेश दिया है कि आज शाम तक यह 90 प्रतिशत पूरा कर लिया जाना चाहिए।’’ येदियुरप्पा ने कहा कि उन्होंने विस्थापितों के लिए अस्थायी शेड निर्माण के निर्देश दिये हैं।

बेंगलुरू। कैबिनेट विस्तार को लेकर भाजपा के एक वर्ग में असंतोष का सामना कर रहे कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने नवनियुक्त मंत्रियों को प्रभार आवंटन के मुद्दे पर चर्चा के लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात का बृहस्पतिवार को निर्णय किया। एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को गिराने में मदद करने वाले कांग्रेस और जदएस के कुछ अयोग्य ठहराये गए पूर्व विधायक कथित रूप से भाजपा पर दबाव बना रहे हैं। येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘आज शाम में दिल्ली जाऊंगा और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलूंगा और कल शाम या परसों सुबह वापस आऊंगा।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या प्रभार का आवंटन उनके दिल्ली से वापस आने पर होगा, येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘आज हम चर्चा करके निर्णय करेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: येदियुरप्पा मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 17 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपद

मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करने के तीन सप्ताह से अधिक समय बाद येदियुरप्पा ने गत मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करके 17 मंत्रियों को शामिल किया। उन्होंने 16 मंत्रिपद खाली रखे हैं ताकि वह भाजपा के कुछ और सदस्यों और अयोग्य ठहराये गए 17 पूर्व विधायकों में से कुछ को शामिल कर सकें जिन्होंने उन्हें सत्ता में आने में मदद की। भाजपा के कई विधायक मंत्रिमंडल में जगह नहीं दिये जाने को लेकर खुलेआम असंतोष व्यक्त कर चुके हैं। इस बीच येदियुरप्पा ने कहा कि उनके सभी मंत्री वर्तमान समय में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को दौरा कर रहे हैं और वहां स्थिति का आकलन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक सरकार किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार: येदियुरप्पा

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रभावित परिवारों में से प्रत्येक परिवार को 10 हजार रुपये तत्काल राहत के तौर पर वितरण में कुछ विलंब हुआ है। मैंने उपायुक्तों को आदेश दिया है कि आज शाम तक यह 90 प्रतिशत पूरा कर लिया जाना चाहिए।’’ येदियुरप्पा ने कहा कि उन्होंने विस्थापितों के लिए अस्थायी शेड निर्माण के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री आकर रिपोर्ट देंगे जिसके बाद कैबिनेट की समीक्षा बैठक होगी और जरूरी होने पर राहत एवं पुनर्वास कार्य में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘यदि मकान क्षतिग्रस्त हैं तो हम पांच..पांच लाख रुपये मुहैया कराकर निर्माण में मदद करेंगे।’’ येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा था कि नव-नियुक्त मंत्रियों को प्रभार कुछ दिनों में आवंटित किये जाएंगे।रमेश जारकीहोली, महेश कुमताहल्ली, एस टी सोमशेखर, बी बासवराज सहित अयोग्य ठहराये गए कई विधायक बुधवार को दिल्ली रवाना हुए। ऐसी खबरें हैं कि उन्होंने अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से मिलने की इच्छा जतायी है। 

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़