तमिलनाडु को गुप्त रूप से दिया जा रहा कावेरी का पानी, येदियुरप्पा ने कांग्रेस सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

Yediyurappa
Creative Common
अभिनय आकाश । Sep 15 2023 4:52PM
येदियुरप्पा का बयान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के उस बयान के दो दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य एक बार फिर कावेरी जल विनियमन समिति (सीडब्ल्यूआरसी) के समक्ष याचिका दायर करेगा और तमिलनाडु को कावेरी जल जारी करने में असमर्थता व्यक्त करेगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आरोप लगाया कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने गुप्त रूप से कावेरी का पानी तमिलनाडु को हस्तांतरित कर दिया और कहा कि यह एक अक्षम्य अपराध है। उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही गुप्त रूप से तमिलनाडु के लिए पानी छोड़ चुकी है, और यह एक अक्षम्य अपराध है। गंभीर कमी वाली परिस्थितियों ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी है जहां पानी की एक बूंद भी नहीं छोड़ी जा सकती। हम कायम रहेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि सरकार और पानी न छोड़े क्योंकि हमारे बांधों में पानी की भारी कमी है।

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु के लिये कावेरी जल छोड़ने में असमर्थता जताते हुए सीडब्ल्यूआरसी का रुख करेगा कर्नाटक

येदियुरप्पा का बयान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के उस बयान के दो दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य एक बार फिर कावेरी जल विनियमन समिति (सीडब्ल्यूआरसी) के समक्ष याचिका दायर करेगा और तमिलनाडु को कावेरी जल जारी करने में असमर्थता व्यक्त करेगा। सीडब्ल्यूआरसी ने सिफारिश की थी कि कर्नाटक अगले 15 दिनों तक पड़ोसी राज्य को हर दिन 5,000 क्यूसेक पानी छोड़े। 

इसे भी पढ़ें: Sanatan Remarks Row: डीएमके नेता A Raja ने फिर दिया विवादित बयान, हिंदू धर्म को दुनिया के लिए बताया खतरा

येदियुरप्पा ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर बुधवार को दिल्ली में चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का मामला कभी सामने नहीं आया। न तो हमने इसे उठाया, न ही उच्च अधिकारियों ने। मुझे नहीं पता कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव के संबंध में क्या निर्णय लेंगे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़